23 वीं राज्य स्तरीय ओपन जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 15 साल के खिलाड़ियों ने राज्य भर से आए हुए 20 वर्ष (जूनियर) खिलाड़ियों के साथ भाग लेकर जीते पदक

बलौदा बाजार : बलौदा बाजार में आयोजित 23 वीं राज्य स्तरीय ओपन जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट एकेडमी अर्जुन्दा के 15 साल के खिलाड़ियों ने राज्य भर से आए हुए 20 वर्ष (जूनियर) खिलाड़ियों के साथ भाग लेकर जीते पदक माननीय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी ने दिया बधाई एवं शुभकामनाएं

इस दौरान माननीय विधायक जी ने पिछले वर्ष खिलाड़ी रोहन खिलरिया पिता राजेंद्र कृष्णा खिलरिया ग्राम भेड़ी राष्ट्रीय स्कूल गेम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था जिसके लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान किए।

माननीय विधायक जी ने कहा यह अर्जुंदा एवं जिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और इससे हमें सीखने की जरूरत है। बालिकाओं को बधाई देता हूं और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं हमेशा ऐसे खिलाड़ियों के साथ खड़ा हूं जो अपने जज्बे और ईमानदारी से देश और राज्य का नाम रोशन करते हैं।

48kg भार वर्ग मे चंद्रहसिनी पाटिल ने कुल 103 kg भार उठाकर काश्य पदक,48kg भार वर्ग मे भाग्यश्री ठाकुर ने 80 किलो वजन उठाकर 5 वां स्थान प्राप्त किया ,63kg  भार मे श्वेता देवांगन ने कुल 100kg भार उठाकर 5 वां स्थान प्राप्त किया ,69kg भार मे देविका देशमुख ने कुल 107kg भार उठाकर सिल्वर मेडल ,71kg भार वर्ग मे नोवल साहू ने कुल 178kg भार उठाकर 4 स्थान,86kg भार वर्ग मे तृप्ति जामुंकर ने कुल 78kg भार उठाकर 4 स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर सुरेश रावटे व्याख्याता,अश्विनी पटेल पी.टी.आई. , प्रकाश देशमुख कोच ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.