सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
गुणवत्ता, प्रगति और त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश
बलौदाबाजार- सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल मंगलवार को जनपद पंचायत कसडोल के वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सोनाखान में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नवीन आवासों का स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अप्रारंभ आवासो को प्रारम्भ कराने, प्रगतिरत आवासो को जल्दी पूर्ण कराने, गुणवत्तायुक्त आवास निर्माण, सामग्री उपलब्धता एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
सुश्री अग्रवाल ने अप्रारंभ आवासों को तत्काल प्रारंभ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया ताकि सभी स्वीकृत आवासो को समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी तथा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाए। हितग्राहियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान हितग्राही हरीश चौहान, मोहनदास मानिकपुरी एवं आशा चौहान के आवास प्रगतिरत पाए गए जिनमें तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ, जिला समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संवाददाता -बलदाऊ सिंह ठाकुर

No Previous Comments found.