बालोतरा जिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन वार्षिक सत्यापन में राज्य में प्रथम
बालोतरा : जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के कुशल, प्रभावी एवं दूरदर्शी नेतृत्व में बालोतरा जिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वर्ष 2026 के वार्षिक सत्यापन कार्य में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर आ गया है यह उपलब्धि जिला प्रशासन की सुदृढ़ कार्यप्रणाली, सतत निगरानी एवं मैदानी स्तर पर किए गए प्रभावी प्रयासों का परिणाम है।
जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का वार्षिक सत्यापन समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बालोतरा जिले में कुल पेंशनधारियों में से लगभग 84 प्रतिशत से अधिक का सफल सत्यापन किया जा चुका है, जो राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय टीमों, ग्राम स्तर के कार्मिकों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया गया, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी सुनियोजित अभियान चलाकर पेंशनधारियों का सत्यापन सुनिश्चित किया गया इससे पात्र लाभार्थियों को समय पर पेंशन का लाभ मिल रहा है तथा अपात्र प्रकरणों की पहचान भी प्रभावी ढंग से की गई है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर : अर्जुन राणा

No Previous Comments found.