अलखडीहा जंगल में हुए पेड़ कटिंग मामले में आरोपियों की तलाश अभी भी है जारी
बलरामपुर : राजपुर वन परिक्षेत्र के अलखडीहा जंगल नेशनल हाईवे 343 के किनारे से 24नग साल के पेड़ों को बड़े ही बेरहमी से काट दिया गया था, पेड़ कट जाने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र राजपुर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची राजपुर वन विभाग की टीम ने कटे हुए सभी साल के पेड़ों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। इतने बड़े तादाद में नेशनल हाईवे 343 से लगे जंगल से साल के पेड़ों को काट देना वन विभाग की कार्यशौली पर कई सवाल खड़े कर रही है। वन विभाग में जंगलों की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं इसके अलावा खाली पड़े वन भूमियों पर पौधारोपण का कार्य भी प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। लेकिन इसके बावजूद वन विभाग के लोग बनों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। वन अधिकारियों का मानना है कि बलरामपुर जिले में जंगल काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके लिए एक समय में पूरे क्षेत्र का निगरानी कर पाना संभव नहीं है, जिसका फायदा उठाकर तस्कर इस प्रकार के वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ी बात निकलकर यह सामने आ रही है कि आखिर वन विभाग को सरकार ने जो दायित्व सौंपा है उस दायित्व को वन अधिकारी ईमानदारी से निभा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.