ईद मुबारकबाद कार्यक्रम किया रद्द सातवना देने पहुंचे दुखी परिवार से

बलरामपुर : विधानसभा से पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हसीब खान इस समय अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला में क्षेत्रवासियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। और क्षेत्रवासियों से मिलकर उनको ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में लगे तमाम कार्यक्रम में शामिल हो ही रहे थे, कि अचानक से एक दुखद खबर मिली कि डॉ दिनेश जायसवाल एवं राहुल जायसवाल के पिताजी का दुखद निधन हो गया है । अचानक मिली इस दुखद सूचना से हसीब खान ने अपने कार्यक्रम को बीच में ही कैंसिल करके, तुरंत दिनेश जयसवाल एवम् राहुल जयसवाल के घर पहुंचे और उनके दुख में शामिल हुए । और परिवार से मिलकर सत्तावना दिया।
रिपोर्टर : संदीप
No Previous Comments found.