मनकापुर राज घराने की शिवाली सिंह से हसीब खान की मुलाकात बनी चर्चा का विषय

बलरामपुर  : बलरामपुर देश में लगातार बदलते राजनीतिक समीकरण से जहां पूरे देश में अलग-अलग राजनीतिक हालात देखे जा रहे हैं। वही वक्फ अमेंडमेंट बिल के पास होने पर जहां कई दलों में राजनीतिक उठा पटक के हालात नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उतरौला विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी हसीब खान वक्फ अमेंडमेंट बिल पास होने के बाद से ही कई छोटी राजनीतिक पार्टियों के संपर्क और गठबंधन की चर्चाओं को लेकर तेजी से उभरते नजर आ रहे हैं। जिसे राजनैतिक पार्टीयों के गठबंधन के लिए एक अहम भूमिका हसीब खान निभाते नजर आ रहे हैं। जिससे कई बड़ी पार्टियों के समीकरण अगर ये छोटे दल किसी पार्टी से गठबंधन करके एक जुट होते हैं तो राजनीतिक समीकरण बदलते दिखाई पड़ रहे हैं। लगातार छोटे दलों से बातचीत करके गठबंधन के लिए हसीब खान लगातार चर्चा में तो है ही लेकिन अचानक से मनकापुर राजघराने के लोगों के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विधानसभा उतरौला के साथ-साथ बलरामपुर और गोंडा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बताते चलें कि मनकापुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली शिवाली सिंह से हसीब खान की मुलाकात लगातार दोनों जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मनकापुर राजघराने से स्वर्गीय कुंवर विक्रम सिंह की बहन है शिवाली सिंह, जो जयपुर राजघराने से भी ताल्लुक रखती हैं । शिवाली सिंह कुंवर विक्रम सिंह के देहांत के बाद उनके वारिस के रूप में जानी जाती हैं। कुंवर विक्रम सिंह के बहन और राजघराने के परिवार से होने के वजह से जहां मनकापुर राजघराने के भारतीय जनता पार्टी से एक अहम पद और केंद्र की भाजपा की सरकार में एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे परिवार के सदस्य का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हसीब खान से मुलाकात के कई मायने चुनावी गणितज्ञ लग रहे हैं। जो लगातार दोनों जिले गोंडा और बलरामपुर में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों की अगर मन तो हसीब खान व शिवाली सिंह की इस मुलाकात को 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के नजरिए से भी लोगों में चर्चा चल रही है। और शिवाली सिंह के समाजवादी पार्टी जॉइन करने के भी अफवाहों का बाजार गर्म है। लगातार हो रही इस मुलाकात की चर्चाओं में इस मुलाकात के किसी औपचारिक तौर पर कोई घोषणा अब तक नहीं हुई है। न ही इस मुलाकात की कोई आधिकारीक व पारिवारिक तौर पर कोई पुष्टि हो पाई है। आखिरकार इस मुलाकात के क्या मायने हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । कि क्या यह मुलाकात व्यक्तिगत मुलाकात है। या विधानसभा 2027 में तैयारी को लेकर कोई बड़ा खेल होने वाला है।
रिपोर्टर : संदीप सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.