चीनी मिल जनपद के क्षेत्र का भ्रमण शासन द्वारा गठित वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया

बलरामपुर : गन्ना विकास विभाग बलरामपुर एवं चीनी मिल बलरामपुर,तुलसीपुर, उतरौला के संयुक्त तत्वावधान चीनी मिल जनपद के क्षेत्र का भ्रमण शासन द्वारा गठित वैज्ञानिकों की टीम द्वारा  किया गया। टीम में उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर एवं भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान  लखनऊ के  डॉ०अरुण बैठा कीट वैज्ञानिक, डॉ राहुल कुमार तिवारी ,कीट वैज्ञानिक डॉ० अनिल सिंह,डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ० नीलम कुरील शामिल थे।टीम के वैज्ञानिकों द्वारा उप गन्ना आयुक्त डॉ० आर० बी० राम एवं जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर संजय कुमार तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में गन्ना विकास परिषद उतरौला के ग्राम फत्तेपुर में गन्ना कृषक रामरूप एवं राम धीरज के प्लाट का निरीक्षण किया। गन्ने के फसल पर टिड्डियों(ग्रास हापर)  का संक्रमण पाया गया। वैज्ञानिकों द्वारा मौके पर संबंधित कृषक से मिलकर उपचार हेतु अवगत कराया गया ।वैज्ञानिकों की टीम द्वारा फनवलरेट डस्ट 10 किलोग्राम प्रति एकड़ के दर से बुरकाव करने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा आसपास उग रहे खरपतवारों को नष्ट करने अथवा काटने का भी सुझाव दिया गया, जिससे खरपतवार के माध्यम से पुनःगन्ने के फसल पर संक्रमण ना हो। इसके पश्चात वैज्ञानिकों के टीम द्वारा बरम जानुक, जनुकी, फत्तेपुर कटरा आदि ग्रामों का भी भ्रमण किया गया टीम के साथ उपस्थित डॉ० आर०बी० राम उप गन्नाआयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा चीनी मिल महा प्रबंधक (गन्ना) डॉ० आर० पी० शाही को तत्काल निर्देशित किया गया कि चीनी मिल में फनवलरेट डस्ट मंगवा कर किसानों को तत्काल उपलब्ध करवाएं एवं व्यापक पैमाने पर इसका बुरकाव हेतु किसानो को जागरूक करें। वैज्ञानिकों के टीम द्वारा चीनी मिल बलरामपुर एवं तुलसीपुर के क्षेत्र में कीट एवं रोगों का संक्रमण नहीं पाया गया। इस अवसर पर चीनी मिल इटईमैदा के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा, गन्ना प्रबंधक योगेश त्रिपाठी, गन्ना प्रबंधक विजय कुमार पांडे, गन्ना पर्यवेक्षक मनोज  श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : जे पी त्रिपाठी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.