तीन मोटर चोर और एक दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर : बलरामपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दलधोवा गांव में ग्रामीणों की सतर्कता के चलते मोटर चोरी के एक मामले का पर्दाफाश हुआ है लंबे समय से क्षेत्र में पानी पटाने वाली मोटरों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं,रविवार दोपहर को ग्रामीणों ने दो आरोपी घुरबिंद सिंह एवं राकेश सिंह को पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक और आरोपी नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार किया पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने चुराई गई मोटर को बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के सामने एक मोटर मरम्मत की दुकान में बेच चुके थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी की गई 6 मोटर बरामद कर लिया है। और चोरी का मोटर खरीदने वाला दुकानदार को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.