बलरामपुर पुलिस द्वारा 80 वाहन चालकों का कराया गया ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

बलरामपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर जिला बलरामपुर पुलिस सख्त रुख अपनाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के ऊपर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।इसी परिपेक्ष में श्री वैभव बैंकर (आईपीएस)      पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व प्रभावी नियंत्रण लाने हेतु शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, स्टंट बाजी करने वाले, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ट्रिपल सवारी, तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उपरोक्त के परिपालन में थाना /चौकी व यातायात बलरामपुर के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 653 से अधिक  वाहन चालकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्यवाही कर प्रत्येक प्रकरण में 10000-10000 रुपए जुर्माना न्यायालय द्वारा लगाया गया है तथा संबंधित वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया है , जिसके परिपालन में परिवहन विभाग द्वारा 80 चालकों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। शेष प्रकरणों पर कार्यवाही जारी है।  तथा अन्य राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने हेतु पत्राचार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें शराब सेवन करके वहां ना चलाएं, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.