बलरामपुर पुलिस का सड़क सुरक्षा पर फोकस

बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर (आईपीएस )द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु निरंतर कार्य करते हुए सभी थाना/ चौकी व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंटबाजी करने वाले, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, बिना सीट, बेल्ट बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, माल वाहक वाहनों में यात्री बैठना इत्यादि के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके इसी परिपेक्ष में जिला बलरामपुर के सभी थाना चौकी अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए "राहवीर" योजना प्रारंभ की गई है इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता करके दुर्घटना के "स्वर्णिम काल" (गोल्डन आवर) के भीतर अस्पताल अथवा ट्रामा केयर सेंटर में पहुंचाकर चिकित्सा उपचार हेतु पहल कर जान बचाई हो। ऐसे नेक व्यक्ति को प्रति एक घटना में ₹25000 से पुरस्कृत किया जाएगा । यदि एक से अधिक राहवीरों के द्वारा पीड़ितों की जान बचाते हैं तो पुरस्कार की राशि ₹25000 को उनके बीच बराबर में बांटी जाएगी। प्रत्येक नगद पुरस्कार के साथ "प्रशंसा प्रमाण पत्र" दिया जाएगा । प्रत्येक मामलों में पुरस्कार के अलावा योग्य राहवीर को पूरे वर्ष के दौरान चुना जाएगा इसके लिए 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार होंगे और उन्हें ₹100000 का पुरस्कार भी दिया जाएगा एक राहवीर को वर्ष में अधिकतम पांच बार सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिन की अवधि के लिए नाम निर्दिष्ट अस्पताल में प्रति पीड़ित 150000 /- रुपए तक की मुफ्त उपचार की पात्रता का प्रावधान भारत सरकार द्वारा किया गया है। इसी परिपेक्ष में है जी श्री संजय शर्मा अध्यक्ष अंतरज्जीय लीड एजेंसी छत्तीसगढ़ ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार योजना को eDAR पोर्टल्स जोड़ने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कैशलेस उपचार योजना के तहत RTA पीड़ितों के लिए eDAR पोर्टल से स्वास्थ्य विभाग के एकीकरण पर विशेष बोल दिया गया है। 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.