बदहाल विद्युत आपूर्ति,लो वोल्टेज,अघोषित कटौती की समस्या

तुलसीपुर - नगर में बदहाल विद्युत आपूर्ति,लो वोल्टेज,अघोषित कटौती की समस्या को लेकर उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी अभय सिंह को देकर समस्या में सुधार की मांग की गई है।
अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि यहां तैनात विभागीय अधिकारियों का रात्रि निवास सुनिश्चित किया जाए,संविदा कर्मी को आवश्यक उपकरण देने के साथ उनकी संख्या बढ़ाई जाए जिसे लगभग 40000 की आबादी वाले नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो आपूर्ति बंद होने पर अधिकारियों के सी यू जी नम्बर चालू रखे जाएं।महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि लगभग 9 करोड़ की लागत से निर्मित 132 केवी बिजली केंद्र आधे नगर समेत 450 गांवों के उपभोक्ताओं के लिए सफेद हाथी बन गया है,बेहतर वोल्टेज व आपूर्ति के लिए 132 स्टेशन शुगर मिल से 33/11 विद्युत उपकेंद्र नई बाज़ार को 33 केवी की लाइनों से जोड़ा जाए,कार्यरत लाइनमैनों को विभाग द्वारा पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।राधेश्याम चौरसिया,सरदार बबलू सिंह,शिव कुमार गुप्त,प्रदीप गुप्ता,कुन्दन लाल,सूरज गुप्ता,जय सिंह,राधेश्याम कौशल,अवधेश शुक्ल मौजूद रहे।
रिपोर्टर - अनुराग श्रीवास्तव
No Previous Comments found.