जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार, एडीओ आदि अधिकारियों ने उर्वरक विक्रेताओं के यहां किया औचक निरीक्षण

बलरामपुर : तुलसीपुर में आज दिनांक 16.7.2025 को तहसीलदार श्री ज्ञानेंद्र सिंह जी, उप जिला कृषि अधिकारी श्री राकेश पांडे जी एवं खाद बाबू राकेश सिंह जी ने तुलसीपुर खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के यहां खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए औचक निरीक्षण किया।
तुलसीपुर ग्राम शीतलापुर के खुदरा उर्वरक विक्रेता अमर ट्रेडर्स के यहां पहुंच कर यूरिया के स्टॉक का निरीक्षण किया एवं किसानों में यूरिया का वितरण कराया। यहां पर यूरिया 266 रुपए में दी जा रही थी। दुकानदारों की स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर की जांच की गई एवं उनके गोदामों का निरीक्षण किया गया।उप जिला कृषि अधिकारी श्री राकेश पांडे जी ने बताया कि किसानों को यूरिया उनकी खतौनी देखकर ही दें।श्री राकेश पांडे जी ने यह भी बताया तुलसीपुर समिति में यूरिया उपलब्ध हो चुका है, जिन किसानों को यूरिया की आवश्यकता हो वह कल दिनांक 17.7.2025 को सुबह 10:00 बजे से यूरिया समिति से प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्टर : अमर त्रिपाठी
No Previous Comments found.