विगत दिनों हुई भारी बरसात के कारण पुल में आये दरार के बाद रास्ता बंद

तुलसीपुर : हर्रैया मार्ग पर खैरी भट्ठा के पास विगत दिनों हुई भारी बरसात के कारण पुल में आये दरार के बाद रास्ता बंद होने पर उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्त ने इस जगह आवागमन हेतु अस्थायी बाईपास निर्माण कराए जाने की मांग जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है।
दिलीप गुप्त ने बताया कि उक्त मार्ग अतिव्यस्त मार्ग है जिससे स्कूली छात्र,रोजमर्रा की जरूरतें वाले जनसामान्य,व्यापारी और सबसे महत्वपूर्ण देवीपाटन मंदिर को आने वाले दर्शनार्थी तथा पवित्र श्रावण मास में इसी मार्ग का उपयोग सिरसिया के पास स्तिथ विभूति नाथ मंदिर जलाभिषेक को जाने वसलि श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।क्षतिग्रस्त पुल के पास वैकल्पिक मार्ग न बनाए जाने से दूसरे मार्ग का प्रयोग किए जाने से काफी समय लगता है और दूरी भी कई किलोमीटर बढ़ जाती है।इस मार्ग से तुलसीपुर बाजारों से खरीददारी करने वाले सिरसिया,महमुदनगर,हर्रैया के व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,इसलिए लोक निर्माण विभाग शीघ्र ही पुल को आवागमन हेतु दुरुस्त होने तक अस्थायी मार्ग या बाईपास का निर्माण करे। मांग करने वालों में अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,रूप चन्द्र गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया, निज़ामुद्दीन,रिज़वान बबलू,जय सिंह,प्रदीप गुप्ता,उदय अग्रहरि,ओम प्रकाश,सरदार बबलू सिंह,जय सिंह,रवि गुप्ता,राधेश्याम कौशल शामिल हैं।
रिपोर्टर : अनुराग श्रीवास्तव
No Previous Comments found.