तुलसीपुर नगर कई वार्डों में पेयजल की किल्लत

तुलसीपुर : तुलसीपुर नगर कई वार्डों में पेयजल की किल्लत,सड़कों पर लावारिस पशुओं का घूमना व आपसी लड़ाई व बिना किसी पक्षपात के गृहकर सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला महामन्त्री दिलीप गुप्त के नेतृत्व में ई.ओ.नगर पंचायत प्रवीण दुबे को पत्र सौंपा। ज़िला महामन्त्री दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के कई वार्डों में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है तथा कहीं पानी ही नहीं आ रहा है।पेयजल आपूर्ति की कमियों को दूर कर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।नगर में विभिन्न जगहों पर लगाए गए वाटर कूलर निष्प्रयोज्य साबित हो रहे और कहीं उसके अंदर सामानों को रखा जा रहा है इनकी भी कमियों को दूर कर इसे चालू रखने की भी जरूरत है।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने कहा कि नगर की सड़कों पर आतंक फैला रहे सांड़ों की आपसी लड़ाई से राहगीर व बाइक सवार चोटिल हो रहे है कभी तो गम्भीर हालत हो जाती है तथा सांड लड़ते लड़ते दुकानों में भी घुस जाते है जिससे दुकानदारों का बिक्री हेतु रखा सामान व काउंटर आदि खराब हो जाता है इनको नगर से पकड़कर बाहर किया जाए।नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने नगर में कराए जा रहे गृह कर सर्वे बिना किसी पक्षपात  के भवन स्वामी को साथ मे लेकर किया जाए।ई.ओ.के हवाले से प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि आगामी मंगलवार से छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर हटाया जाएगा और जो भी समस्या है उसे जल्द ही दूर किया जाएगा।प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम चौरसिया,निज़ामुद्दीन सभासद,रिज़वान बबलू,सरदार बबलू सिंह,राधेश्याम कौशल,उदय अग्रहरि,जय सिंह,ओम प्रकाश अग्रहरि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अनुराग श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.