गौ तस्करी मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बलरामपुर  : सामरीपाठ पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और 6 गायों को मुक्त कराया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 8 सितंबर 2025 की रात करीब 9-10 बजे, ग्राम जमीरापाठ के जितेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि दो व्यक्ति 6 गायों को डंडों से मारते हुए झारखंड के महुआडाड़ की ओर ले जा रहे थे। जितेंद्र ने गांव के उपसरपंच छोटेलाल गुप्ता, सूरजदेव गुप्ता और धर्मदेव कुमार के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मनी घासी (45, कोदवा, बलरामपुर) और फनेश्वर नायक (32, चम्पा, लातेहार, झारखंड) के रूप में बताई। मनी घासी ने कबूल किया कि वे गायों को झारखंड के बुचड़खाने ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर रमनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह की टीम ने तत्परता दिखाई। गवाहों और आरोपियों से पूछताछ के बाद अपराध सिद्ध होने पर दोनों को 9 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक संजय साहू, आरक्षक आदित्य कुजुर और एमटीसी विजय एक्का की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गौ तस्करी पर नकेल कसने में मदद मिली है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.