मारपीट के मामले में बलंगी पुलिस ने की कार्रवाई

बलरामपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धनेश गुर्जर पिता राम नारायण गुर्जर उम्र 40 वर्ष ग्राम गुड़रू, बलंगी के द्वारा चौकी उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके खेत में अखिलेश गुर्जर की बकरी धान बीज को चर गई सूचना देने पर अखिलेश, महेंद्र, भवन गुर्जर तीनों एक राय होकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा व पत्थर से मारपीट किए हैं।

*प्रार्थी के आवेदन पत्र के आधार पर  प्रथम दृश्ट्या सदर धारा का अपराध घटित होना पाए जाने से चौकी बलंगी में अपराध क्रमांक 99/2025  धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  प्रकरण में आहतों का मुलाहिजा कराया गया तथा आहत धनेश गुर्जर पिता राम नारायण गुर्जर निवासी गुड़रु का बेड हेड टिकट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से प्राप्त कर मुलाहिजा कर्ता डॉक्टर से खुलासा कराया गया डॉक्टर द्वारा आहत को आई चोट गंभीर प्रकृति का होना लेख करने पर प्रकरण में धारा 109(1) बी एन एस जोड़ी गई तथा आरोपियों के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा तथा पत्थर जप्त किया जाकर आरोपियों अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर,  भवन गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय यायालय वाड्रफनगर में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है l 

*विवेचना कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष कुजूर व चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.