थाना पचपेडवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर जुड़वनिया में चोरो की ख़ौफ़ से ग्रामीण परेशान
बलरामपुर : थाना पचपेडवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर जुड़वनिया में चोरो की ख़ौफ़ से ग्रामीण परेशान है स्थानीय निवासी योगेश्वर चौधरी ने बताया कि रात में कई लोग एकत्र होकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। अनुज चौधरी आदर्श त्रिपाठी ,समेत कई ग्रामीण लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात में पुलिस गश्तलगाने और चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।नरायनपुर जुड़वनिया समेत कई गाँवो में लोग पहरेदारी कर रहे है योगेश्वर चौधरी अजय आर्य आदर्श त्रिपाठी बब्बू चौधरी परमात्मा साहू गैसराम विश्वकर्मा अनुज चौधरी राजकुमार यादव मोनू पासवान सतेंद्र निषाद सहब्दीन यादव भारत यादव आदि ग्रामीण लोग पहरेदारी कर रहे है ।
रिपोर्टर : अजय कुमार आर्य

No Previous Comments found.