स्वास्थ्य शिविर में विशेष पिछड़ी जनजातियों को मच्छरदानी वितरण

बलरामपुर - जिले के शंकरगढ़ में लगातार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है आपको बता दें कि 17 सितंबर से यह कार्यक्रम अलग-अलग बूथों  में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चल रहा है शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलकोना में  निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा मौजूद रहे उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के कार्यकर्ता ग्रामीण जन और स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वच्छता, रक्तदान, स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियां प्रमुख रूप से शामिल है कार्यक्रम के बाद विधायक ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल जाना और क्षेत्र के बारे में जानकारियां ली । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का तत्काल लाभ लिया और विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को मच्छरदानी वितरण किया गया कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों से भी उन्होंने बातचीत किया और शिक्षा से संबंधित विषय पर चर्चाएं की कार्यक्रम का संचालन करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए मंडल के महामंत्री मोनू अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया ।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.