मादक पदार्थों का नष्टीकरण

बलरामपुर -  संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 तथा भारत सरकार की अधिसूचना (राजपत्र, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, नई दिल्ली दिनांक 23.12.2022) के अंतर्गत गठित उच्च एवं जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज में मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही आज दिनांक 20.09.2025 को संपन्न कराई गई। यह कार्रवाई गठित जिला स्तरीय निपटान समिति के अध्यक्ष श्री वैभव बैंकर, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं टीम की उपस्थिति में पारदर्शिता एवं विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए थाना कोतवाली अंतर्गत ऑफिसर्स क्लब के पीछे निर्धारित स्थान पर की गई, जिसकी संपूर्ण कार्यवाही का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर अभिलेख सुरक्षित रखा गया है।

नष्टीकरण हेतु प्रस्तुत प्रकरणों में थाना रामानुजगंज, थाना थाना बसंतपुर, थाना पस्ता, थाना रघुनाथनगर के वे अपराध शामिल थे, जिनका निराकरण माननीय न्यायालय द्वारा किया जा चुका है। इनमें थाना रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 87/2023, 125/2023, 84/2008, 174/2014, 56/2020, 113/2020, 47/2022, 308/2022, 172/2023, 192/2023, 241/2023, 251/2023, 23/2024, 77/2024, 147/2024, 168/2024, 185/2024, थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 126/2016, 37/2023, 47/2023, 144/2023, 58/2024, 95/2024, 152/2024, थाना पस्ता का अपराध क्रमांक 74/2024, थाना रघुनाथनगर का अपराध क्रमांक 05/2025 एनडीपीएस एक्ट सम्मिलित थे। इन प्रकरणों से संबंधित जप्तशुदा मादक पदार्थों में गांजा 135.180 किलोग्राम, गांजा का पौधा 42 नग, नशीली कफ सिरप 1851 नग, नशीली टेबलेट 1838 नग, नशीला इंजेक्शन 724 नग इन सभी प्रतिबंधित मादक पदार्थों को समिति के पंचों की उपस्थिति में जलाकर नष्ट किया गया।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी,  श्री एस एस साहू, सहायक आबकारी आयुक्त बलरामपुर, संबंधित थाना प्रभारी एवं डीसीआरबी शाखा के स्टाफ की उपस्थिति में एनडीपीएस के प्रकरणों में जप्त नशीले पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया है।

रिपोर्टर -मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.