मोबाइल दुकान में घुसकर चोरी करने वाले आदतन चोर गिरफ्तार

बलरामपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अक्षय कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम सारंगपुर चौकी तातापानी के द्वारा चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम तातापानी दामोदरपुर में थनगांव रोड में मेरा ओम मोबाईल दुकान है, जिसमें मोबाईल मरमम्त एवं मोबाईल बिक्री का काम करता हूँ। दिनांक 13.09.2025 को शाम 07:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था।  दिनांक 14.09.2025 को 10:00 बजे दुकान खोल कर देखा दुकान का सीट उखड़ा था। दुकान का समान चेक करने पर 02 नग मोबाईल एवं काउंटर में रखा करीब 500रू नगद नहीं था। अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, तब दुकान में बगल में लगे सीसीटीवी में देखा एक अज्ञात चोर चोरी कर रहा है। जिसका पता साजी कर रहा था तभी पता चला कि ग्राम तातापानी का अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा पिता शिव नाथ पन्ना दुकान में रात में खुस कर चोरी किया है। इस संबंध में आवेदन पत्र पेश कर रहा हू।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 305(क) 331(4) कायम कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना दौरान संदिग्ध आरोपी अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया माल मशरूका आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.