अटल चौक में विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा

बलरामपुर : शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं और झांकियां सजाई गई हैं। भक्त व्रत-उपवास रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं।
नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी। पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गई। इस मौके पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन हुआ। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रमुख मंदिरों में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था की है।
आयोजकों का कहना है कि नवरात्रि समाज को जोड़ने वाला पर्व है। आस्था का यह महापर्व हर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है नवरात्रि 9 दिनों तक चलेगी और दशमी के दिन विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.