महाविद्यालय में एन.एस.एस. दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया

बलरामपुर : अरुण प्रताप सिंहदेव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ में दिनांक 24/09/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुभा मिंज द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर स्वयंसेवकों ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन .एस. एस कार्यक्रम अधिकारी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा-भावना, आत्मनिर्भरता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की ओर अग्रसर करने वाला आंदोलन है। यह युवाओं में राष्ट्र निर्माण की सशक्त भावना जगाने वाला मार्ग है।उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को सार्थक बनाएं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर के समन्वयक श्री धनी राम दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि – *“एन.एस.एस. से जुड़कर विद्यार्थी केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की ओर भी अग्रसर होते हैं। यह संगठन युवाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा समाजोपयोगी दृष्टिकोण प्रदान करता है।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में विगत वर्षों की उपलब्धियों तथा आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वयंसेवक निरंतर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में भी स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान शिविर, साक्षरता अभियान और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जैसे कई आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वातावरण में उत्साह और प्रेरणा की लहर थी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार महाविद्यालय में आयोजित *एन.एस.एस. दिवस* न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम सिद्ध हुआ, बल्कि इसने विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल बनाने का कार्य किया
रिपोर्टर -मुकेश सिंह
No Previous Comments found.