झोलाछाप डॉक्टर ने फिर एक मासूम की ली जान

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का एक और दर्दनाक उदाहरण सामने आया है। एक मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही ने 7 साल के मासूम की जान ले ली। बच्चे के घुटने में मामूली घाव था, लेकिन झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया और हालत बिगड़ गई। इसके बाद जिला अस्पताल से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पहले भी ऐसे झोलाछापों से मौत के केस हो चुके हैं।बच्चे का नाम अनमोल एक्का था। वह  वार्ड नंबर-8 में माता-पिता के साथ रहता था। बुधवार शाम पिता जितेंद्र एक्का उसे घुटने के घाव का इलाज कराने शंभू मेडिकल स्टोर ले गए। संचालक को घाव के बारे में बताया, लेकिन उसने बिना सोचे-समझे बच्चे के पैर में इंजेक्शन ठोक दिया। घर लौटते ही अनमोल की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन घबरा गए और फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था । परिजन शव लेकर अंबिकापुर से बलरामपुर लौट रहे हैं।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.