प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
बलरामपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल और गुमड़ी मंडल अध्यक्ष रामनिवास वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं से सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली जातिवाद और धर्मवाद से परे है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंच रहा है।
मेले में टोटल306 मरीज में 132 पुरुष 174 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। सुनीता, रीता और सोनी वर्मा की गोद भराई कराई गई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने सभी कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस मौके पर जिले से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिसमें डॉ. अभिषेक यादव (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुबोध कुमार (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशिफ खान, डॉ. अंजुम फातिमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष श्रीवास्तव शामिल रहे। इनके साथ ही राम बहादुर (फार्मासिस्ट), सर्वेश सिंह, डॉ. मंजू गुप्ता, अनुपमा त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, काजल रावत, अशफाक, दीपक कौशल और उमाशंकर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम में नंदकुमार मिश्रा, सद्दाम कुरैशी, मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता , तुलसी राम, छठ्ठी राम और टिंकू श्रीवास्तव भी शामिल रहे।
रिपोर्टर : जे पी त्रिपाठी

No Previous Comments found.