यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

बलरामपुर - जिला प्रशासन द्वारा लागू "नो हेलमेट – नो पेट्रोल" नियम के तहत प्रशासन आज सख़्त दिखा। शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधवार को सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों को समझाइश दी साथ ही साथ कार्रवाई भी कि गई एवं उन्हें हेलमेट पहनने हेतु समझाइश दिया गया।

अभियान के दौरान शंकरगढ़ नायब तहसीलदार गजराज सिंह भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है और प्रशासन इस नियम को कड़ाई से लागू करेगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 1 अक्टूबर से जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, साथ ही लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर -मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.