छात्रा को स्कूल के ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत हरकत करने वाले आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर -चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्कूल के प्रधान पाठक पर छात्रा को स्कूल के ऑफिस में अकेले बुलाकर गलत हरकत करने वाले आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने चौकी वाड्रफनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल के कार्यालय में अकेले बुलाकर छेड़छाड़ की।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 74, 75(i) बीएनएस, 8 व 10 पाक्सो एक्ट तथा 3(1)(ब)(i) एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की विवेचना एसडीओपी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव को सौंपी गई. विवेचना के दौरान आरोपी घटना के बाद से फरार था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तैनात किया. 14 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. इस कार्रवाई में प्र०आर० 357 प्रदीप भारद्वाज, आरक्षक सुरेन्द्र उईके, अभिषेक पटेल, अनुज जायसवाल और अरविन्द्र सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.