एनएसयूआई ने महाविद्यालय में लगाया हेल्प डेस्क

बलरामपुर -अरुण प्रताप सिंह देव शासकीय महाविद्यालय, शंकरगढ़ में विद्यार्थियों को हो रही विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष रिकेश यादव के नेतृत्व में आज महाविद्यालय परिसर में एक हेल्प डेस्क लगाया गया।
इस दौरान एनएसयूआई महासचिव सालमन राम,अनुज यादव सचिव रिंकू,उनय तथा संजू उपस्थित रहे। हेल्प डेस्क में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी समस्याएं रखीं।
छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय का एक भी शिक्षक नहीं है,जिसके कारण उनकी पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। आगामी दिनों में सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ होने वाली है, किंतु अंग्रेजी शिक्षक के अभाव में छात्रों को परीक्षा की तैयारी में कठिनाई हो रही है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि शीघ्र अंग्रेजी शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि अध्ययन कार्य सुचारू रूप से चल सके।
इस संबंध में जब महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुनीत कुमार राय से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि “मूल बनाम बाहरी नियुक्ति प्रक्रिया शासन स्तर पर रोक दी गई है। जनभागीदारी निधि में पर्याप्त राशि न होने के कारण फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही है। हालांकि दिवाली के बाद जैसे ही शासन से आदेश प्राप्त होंगे, तत्काल नियुक्ति करवाई जाएगी।”
एनएसयूआई ने शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अंग्रेजी विषय के शिक्षक की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.