दीपावली,भाई दूज, छठ पर्व एवं देव दीपावली के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए जहां प्रशासन तैयारियां पूर्ण करने में जुटा
बलरामपुर : दीपावली,भाई दूज, छठ पर्व एवं देव दीपावली के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए जहां प्रशासन तैयारियां पूर्ण करने में जुटा हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी आकस्मिक स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी मातहतों को निर्देशित किया है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला अधीक्षक डा० चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इन त्यौहारों की अवधि के दौरान वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है ऐसे में श्वांस के रोगियों के उपचार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी संचारी रोगों के प्रकरण आ रहे हैं ऐसे में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्रवाई अन्तर्विभागीय समन्वय, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण सर्विलांस और केस बेस्ड एक्टिविटी के आधार पर समस्त चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। विभिन्न संचारी व संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों एवं इन त्यौहारों को सुरक्षित रूप से मनाये जाने के संबंध में विभिन्न माध्यमों जैसे सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।डॉ चन्द्र प्रकाश ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से चौबीस घंटे संचालित रहे एवं पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं स्टाफ की ड्यूटी आकस्मिक सेवाओं लगाई गई है। विशेष रूप से पटाखों की वजह से बर्न (झुलसने) के केस, शराब के सेवन की वजह से सड़क दुर्घटना के केस, फूड प्वाइज़निंग एवं आई (आंख) इन्जुरी के केस इत्यादि आ सकते हैं ऐसे प्रकरणों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इसके साथ ही श्वास और बर्न रोगियों के लिए बेड आरक्षित रखे गए हैं।
रिपोर्टर : जे पी त्रिपाठी

No Previous Comments found.