सर्वर फेल होने की समस्या से रजिस्ट्री दफ्तरों में बैनामे के पंजीकरण में उत्पन्न समस्या से बेनामेदार हो रहे है परेशान

बलरामपुर : जिले में सर्वर फेल होने की समस्या से रजिस्ट्री दफ्तरों में बैनामे के पंजीकरण में उत्पन्न समस्या से बेनामेदार हो रहे है परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं सुध। आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में लगभग तीनों बलरामपुर सादर, तुलसीपुर और उतरौला रजिस्ट्री ऑफिस में बीते कई दिनों से सर्वर फेल रहने की समस्या रहा करती है। जिसके चलते बैनामेदाएं को बैनामे का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महिलाओं/पुरुषों को वापस लौट कर दूसरे दिन आना पड़ता है। जिससे दो दिन का नुकसान होता है।

सर्वर की समस्या के चलते कभी बैनामे का आन लाइन नहीं हो पाता है तो कभी रजिस्ट्री ऑफिस में सर्वर फेल होने से बैनामे रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कंट्रोल रूम को कई बार लिखित सूचना दी गई लेकिन जिम्मेदार सर्वर को ठीक करने में उदासीन मूकदर्शक बने बैठे हैं। और आम लोग रोज ही सर्वर फेल होने की समस्या को झेलने पर मजबूर हैं। जिसके चलते बेनामेदारों को समय और पैसा दोनों ही अनावश्यक लगाना पड़ता है । विशेषकर महिलाओं की सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रहा है । सुदूर ग्रामीण इलाकों से एक ही काम के लिए रजिस्ट्री दफ्तरों को आने जाने में बेनामेदारों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि बैनामे के रजिस्ट्रेशन के समय को बढ़ाकर शाम छह बजे तक कर दिया गया है।

रिपोर्टर : जे पी त्रिपाठी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.