बांध में डूबने से युवक की हुई मौत रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाला

बलरामपुर : पूरा मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत का करासी का है जहां बांध में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई शव को बाहर निकालने के लिए गोताखोरों की टीम कल मदद लिया गया मामले की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को मिली तो वे भी घटनास्थल पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने मृतक के परिवारजनों से मुलाकात करके दुखद हादसे के लिए शोक व्यक्त किया और अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि भी प्रदान किया साथ ही शासन द्वारा मिलने वाली राहत राशि के लिए राजस्व विभाग  को निर्देश दिया कि प्रकरण को जल्द से जल्द पूरा करके राहत राशि प्रदान की जाय । मृतक का नाम समीर नगेसिया पिता सुंदरसाय नगेशिया उम्र 18 वर्ष भरतपुर निवासी बताया जा रहा है फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर शंकरगढ़ एसडीएम अनमोल टोप्पो, तहसीलदार दानिश परवेज, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारी सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी ,नागरिक मौजूद थे

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.