शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म का मामला

बलरामपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना शंकरगढ़ में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि इसकी पुत्री पीडिता जो कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी 10वीं परीक्षा देने के 'बाद ग्राम हरगंवा के देवकुमार के यहां रह रही थी जिसे घर के लोग समझाकर अपने घर ले गये थे। दिनांक 19.10.2025 को इसकी लड़की पीडिता को देवकुमार पुनः फिर से भगाकर अपने घर भगा ले गया है आस पास में पता किया कहीं पता नहीं चल रहा है।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अपहता पीडिता को ग्राम हरगवां के देवकुमार टोप्पो के कब्जे से बरामद कर गवाहों के समक्ष अपहता का महिला पुलिस  अधिकारी से कथन कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि मेरा परिचय आज से 03 वर्ष पहले देवकुमार टोप्पो के साथ स्कुल में पढ़ने के दौरान हआ था हम दोनों मोबाईल फोन से बातचीत करते थे कि करीब 02 वर्ष पहले दिन तारिख मझे याद नहीं है गर्मी के समय में देवकुमार मुझे फोन करके एक शादी में बुलाया था उसी रात को देवकमार म्झे शादी करूंगा बोलकर किसी के घर में ले जाकर पहली बार मेरे साथ शारीरिक संबध बनाया था, दिनांक 19.10.2025 को देवकमार मझे अपने घर ले गया और रात में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है। विवेचना दौरान आरोपी देवकुमार टोप्पो पिता बीरबल टोप्पो उम्र 20 साल जाति उरांव साकिन हरगवां थाना शंकरगढ जिला बलरामपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.