मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक सम्पन्न।

बलरामपुर - भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत तुलसीपुर मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने की। उन्होंने अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए 11 शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 93 बूथों पर प्रवासी मतदाताओं एवं BLA-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) के वेरिफिकेशन की प्रगति पर चर्चा की।

श्री रस्तोगी ने कहा कि “प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सटीक मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में पूरी निष्ठा से जुटना चाहिए,ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो सके।”उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को भाजपा के संगठन सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूर्ण करें। बैठक में ऊर्जावान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्र,मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह,मंडल महामंत्री विजय प्रताप सोनी एवं अमर मौर्य,साथ ही शक्ति केंद्र संयोजकगण उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अभियान की सफलता के लिए संगठनात्मक एकता एवं सक्रियता को आवश्यक बताया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह ने किया।

रिपोर्टर - संदीप सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.