सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की अगुवाई में निकाला गया पदयात्रा
बलरामपुर - लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में युनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज के नेतृत्व में प्रेमनगर चौक से पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। हाथों में तिरंगा लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र और बड़ी संख्या में आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा में उमड़ा उत्साह और एकजुटता का दृश्य देखते ही बना। जैसे-जैसे एकता मार्च आगे बढ़ा, विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद श्री महाराज ने जमई स्थित शिव चबूतरा में पूजा अर्चना कर जिले वासियों की खुशहाली की कामना की। पदयात्रा के माध्यम से जन-जन तक एकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
बसंतपुर धान खरीदी परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के एकीकरण में ऐतिहासिक और अद्वितीय योगदान दिया। स्वतंत्रता संग्राम में उनका नेतृत्व तथा प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में उनकी सेवाएँ अविस्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में उनकी 150वीं जयंती को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, ताकि उनके विचार और आदर्श जन-जन तक पहुँच सकें।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह


No Previous Comments found.