अरुण प्रताप सिंह देव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

बलरामपुर - वन्दे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अरुण प्रताप सिंह देव शासकीय महाविद्यालय शंकरगढ़ में आज एक विशेष प्रश्नोत्तरी (Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, राष्ट्र जागरण में उसकी भूमिका तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उसके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से वन्दे मातरम् गीत के रचनाकार बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, गीत की ऐतिहासिक यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम में उसकी प्रेरक भूमिका, राष्ट्रीय आंदोलन के विभिन्न प्रसंग तथा देशभक्ति से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे गए। सभी प्रतिभागियों ने सक्रियता और रुचि के साथ उत्तर देकर अपनी ज्ञानशीलता का परिचय दिया। कार्यक्रम प्रभारी श्री सुरेश रवि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की स्वतंत्रता यात्रा का शक्तिशाली प्रतीक है, जिसने हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी राष्ट्र के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को और गहराई से जान पाती है। महाविद्यालय प्रबंधन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, देशभक्ति और ऐतिहासिक समझ को बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.