बाइक से अवैध धान परिवहन
बलरामपुर - मोटरसायकल पर लाया जा रहा अवैध धान जब्त किया गया है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने एक अनोखे तरीके से की जा रही अवैध धान पर कार्यवाही की है। टीम ने ग्राम सनावल के जंगल क्षेत्र से 10 मोटरसाइकिलों के सहारे लाए जा रहे 30 बोरी अवैध धान जब्त किया। तहसीलदार आई.सी. यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कुछ लोग जिले में धान खपाने का नया तरीका अपनाते हुए मोटरसाइकिलों के माध्यम से धान ला रहे थे। ताकि जांच-निगरानी से बचा जा सके। जिसे कुछ दूर पीछा कर रोक कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उत्तरप्रदेश से धान लाना बताया गया। तत्पश्चात 30 बोरी अवैध धान के साथ मोटरसाइकिल जब्त कर थाना सनावल को सुपुर्द कर दिया गया है।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह

No Previous Comments found.