बस-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

बलरामपुर - बलरामपुर जिले के कुसमी में शुक्रवार देर शाम कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने तेज रफ्तार बस व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्राम मोतीनगर निवासी सुशील नगेशिया (18 वर्ष), उसपाल नगेशिया (18 वर्ष) और संजू नगेशिया (19 वर्ष) बाइक (क्रमांक CG 30 F-1944) से घूमने व निजी कार्य हेतु कुसमी आए थे। शाम लगभग 6 बजे घर वापस लौटते समय बगीचा से कुसमी की ओर आ रही बस (क्रमांक CG 14 G-0136) से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
दुर्घटना में सुशील नगेशिया व उसपाल नगेशिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीसरा युवक संजू नगेशिया गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु भय के कारण वह उपचार के दौरान अस्पताल से भाग गया।
घटना के बाद सड़क पर लगभग आधे घंटे तक जाम लग गया। कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस व बाइक को हटवाकर यातायात बहाल कराया। इसके कुछ देर बाद तहसीलदार और सीईओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद मोतीनगर गांव में शोक का माहौल है।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.