उत्पादन बढ़ने के साथ आय के साधन में हुई वृद्धि

बलरामपुर - रामानुजगंज जिले से 65 किलोमीटर दूरी पर विकासखण्ड शंकरगढ़ का ग्राम पंचायत दोहना के निवासी श्री बसंत जो मनरेगा के तहत डबरी निर्माण से अपनी आय में वृद्धि कर रहे है। बसंत बताते हैं कि पहले बारिश के पानी से ही अपनी खेती-बाड़ी का कार्य करते थे। उन्हें प्रत्येक वर्ष बेमौसम बारिश और पानी की कमी के कारण खेती करने में मुश्किल हो रही थी। पानी की कमी के कारण उनके जैसे कई अन्य किसान भी पर्याप्त फसल नहीं ले पाते थे। ग्राम सभा के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत व हितग्राही मूलक कार्य जैसे डबरी निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जिसमें बताया गया कि मनरेगा योजना से हितग्राही मूलक कई कार्य किए जा सकते हैं। डबरी निर्माण होने से फसल उत्पादन ज्यादा किया जा सकता है। जिस पर बसंत ने डबरी निर्माण का लाभ लेने हेतु आवेदन ग्राम पंचायत में ग्रामसभा में जमा कराया। स्वीकृति होने के पश्चात् कार्य को प्रारम्भ किया गया और ग्राम दोहना में कृषि डबरी (फार्म पोंड) का निर्माण संपन्न हुआ।

बसंत बताते हैं कि उनके पास 2.5 एकड़ भूमि है। जिसमें अब फसल लेने में आसानी हो रही है। श्री बसंत ने बताया कि पूर्व में मेरी जमीन में कुछ भी फसल नहीं हो रही थी जिसके कारण पूरे खेत में सिंचाई सही तरीके से नहीं हो पा रही थी। जिससे फसल के उत्पादन में कमी हो रही थी। पशुओं के लिए पेयजल का स्त्रोत नहीं था, लेकिन अब डबरी निर्माण होने से मेरी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया है। वर्तमान में सिंचाई सुविधा होने से रबी और खरीफ दोनों फसलें ले रहे हैं। वे कहते हैं कि फसल उत्पादन कर बेहतर कृषि करते हुए अपने आर्थिक स्थिति में सुधार महसूस कर रहा हूं। श्री बसंत ने डबरी में मत्स्य पालन की शुरुआत की है जिससे अतिरिक्त आय की संभावना है। श्री बसंत डबरी निर्माण के महत्व को बताते हुए अन्य लोगों को भी लाभ लेने प्रोत्साहित कर रहे हैं।


रिपोर्टर - मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.