41 हजार से अधिक मतदाताओं का नाम विलोपित 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति
बलरामपुर - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चेतन बोरघरिया ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संचालित है। प्रथम चरण में गणना पत्रक वितरण, संकलन के साथ-साथ गणना पत्रक को ऑनलाईन किये जाने का कार्य तथा प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। गणना पत्रक भरने के चरण के पूर्व जिले में 5,73,571 (पांच लाख तिहत्तर हजार पांच सौ इकहत्तर) मतदाता पंजीकृत थे। मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत जिले में वर्तमान में 5,31,639 (पांच लाख इकतीस हजार छः सौ उनतालीस) मतदाता पंजीकृत है।
41932 मतदाताओं का किया गया विलोपन
गणना चरण भरने के उपरांत जिले से 41.932 मतदाताओं को विलोपन किया गया है, जिसका प्रमुख कारण मृत्यु, पलायन, डुप्लीकेट तथा अनुपस्थित होना है। विधानसभा 6 प्रतापपुर (आंशिक) में 7490 (6.05 प्रतिशत), विधानसभा 7 रामानुजगंज में 19104 (8.43 प्रतिशत) तथा विधानसभा 8 सामरी में 15338 (6.87 प्रतिशत) मतदाताओं का विलोपन किया गया है। इस संबंध में सभी बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलए, सरपंच तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची का वाचन कर प्रदान किया है। एएसडी सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट https://balrampur.gov.in esa vFkok election.cg.gov.in/ASDList में कर सकते हैं।
12114 मतदाताओं को देना होगा दस्तावेज,सुनवाई जारी
गणना पत्रक चरण के उपरांत जिले में कुल 12114, (2.11 प्रतिशत) विधानसभा 6 प्रतापपुर (आंशिक) में 2291 (1.85 प्रतिशत), विधानसभा 7 रामानुजगंज में 4439 (1.96 प्रतिशत) तथा विधानसभा 8 सामरी में 5384 (2.41 प्रतिशत) मतदाता कैटेगरी सी के रूप में चिन्हित किये गये हैं। जिन्होंने गणना प्रपत्र वरण के दौरान वर्ष 2003 में स्वयं का अथवा अपने माता पिता दादा या दादी का विवरण नहीं दिया है। इन मतदाताओं को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाकर सत्यापन किया जाएगा। यदि मतदाता ने अपना या रिश्तेदार का वर्ष 2003 का विवरण प्राप्त कर लिया है, तो वह उसे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है. अन्यथा जन्म के तिथि के अनुसार उन्हे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह

No Previous Comments found.