अवैध धान को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई

बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने व अवैध धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलिये एवं कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा लगातार विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

कलेक्टर श्री कटारा के निर्देशानुसार उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता तथा धान के अवैध विक्रय के प्रयास पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। चांदो धान उपार्जन केन्द्र में ग्राम कुरडीह निवासी रामकिशुन के द्वारा 01 पिकअप में 65 बोरी अवैध धान बेचने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे नायब तहसीलदार के द्वारा जब्त कर कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री कटारा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि धान खरीदी में कोई भी अनियमितता प्राथमिकता के साथ संज्ञान में लिया जाएगा तथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा धान खरीदी के प्रक्रिया में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.