मोबाइल व पैसा लूट करने वाले 02 आरोपियों को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

बलरामपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  प्रार्थी देवलाल राम पिता लक्ष्मण राम उम्र 18 वर्ष ग्राम केदली थाना कुसमी जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.12.2025 को दोपहर 3:00 बजे मुझे दो लड़के मिले उन्होंने मुझसे कहा कि कुआं में मशीन डालना है एक आदमी की जरूरत है साथ चलो काम करने का मजदूरी देंगे ऐसा बोलकर दोनों लड़के मुझे एक मोटरसाइकिल में साथ में बैठाकर सामरी रोड ले गए और जंगल के पास मोटरसाइकिल को रोक कर मुझे जान से मारने की धमकी देकर जंगल तरफ ले गए और जंगल में पड़ा लकड़ी डंडा को उठाकर मुझे दिखाते हुए मार कर फेंक देंगे बोलकर दोनों मेरे जेब में रखा मेरा वीवो कंपनी का मोबाइल  एवं 600/ रुपए पैसा को जबरदस्ती लूट लिए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घटना के बाद में जंगल से निकल कर रोड के पास काम कर रहे एक व्यक्ति से दोनों लड़कों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों लड़कों का नाम सुलेमान और इस्तखार उर्फ बाबू है तथा दोनों बाजार पारा कुसमी के रहने वाले हैं।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कुसमी में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी 01.सुलेमान निवासी बाजारपारा कुसमी एवं 02. इस्तखार उर्फ बाबू  निवासी ग्राम नवडीहा, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को आज दिनांक 15/01/2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.