सरगुजा ओलंपिक की शुरुआत
बलरामपुर : खेल प्रतिभाओं की पहचान एवं विकास के उद्देश्य से सरगुजा ओलंपिक 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत कुल 12 खेलों की प्रतियोगिताएं विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
इसी क्रम में विकासखंड स्तर पर सरगुजा ओलंपिक 2026 की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 29 जनवरी से किया जा रहा है
30 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक वर्गवार एवं सामूहिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड शंकरगढ़ में होगी। रस्साकशी महिला वर्ग एवं कराटे सभी वर्ग की प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल बालक ग्राउंड राजपुर में आयोजित की जाएगी।
विकासखंड शंकरगढ़ में 29 जनवरी को एथलेटिक्स, खो-खो एवं कबड्डी तथा 30 जनवरी 2026 को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता कन्या हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिताएं 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका एवं 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुष प्रतिभागियों के लिए होंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु केवल ऑनलाइन पंजीकृत प्रतिभागी ही पात्र होंगे। सभी प्रतिभागियों को अपने विद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व आयोजन स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य रहेगा तथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में प्रतिभागिता निरस्त की जा सकती है।
सरगुजा ओलंपिक का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं युवाओं में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को जिला एवं राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह


No Previous Comments found.