तलोद तालुका के गुंडिया मुकाम ने 01 करोड़ 08 लाख रुपये की अनुमानित
साबरकांठा : तलोद तालुका के गुंडिया मुकाम ने 01 करोड़ 08 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली अप्रोच रोड का शिलान्यास किया। इस सड़क के बन जाने से गांववालों की सुविधाएं कई गुना बढ़ जाएंगी और आना-जाना आसान हो जाएगा। इस मौके पर गांव के सरपंच श्री पुनमबेन धीरेनभाई पटेल और डे. सरपंच श्री दक्षाबेन पुनमबेन वालंद ने चाय पीकर गांववालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गांव के ओवरऑल डेवलपमेंट, ग्रामीण सुविधाओं और पब्लिक वेलफेयर स्कीम से जुड़े ज़रूरी मुद्दों पर कंस्ट्रक्टिव चर्चा की। इस दौरान वे काठवाड़ा गांव की सरपंच श्री गीताबेन अमरतभाई नाडिया के घर भी गए और गांव के ओवरऑल डेवलपमेंट, ग्रामीण सुविधाओं और पब्लिक वेलफेयर स्कीम से जुड़े ज़रूरी मुद्दों पर कंस्ट्रक्टिव चर्चा की।
रिपोर्टर : दिलीप परमार तलोद

No Previous Comments found.