तलोद नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर उजास चौधरी का विदाई समारोह हुआ

साबरकांठा : तलोद नगर पालिका के सेनेटरी डिपार्टमेंट में काम करने वाले S I सेनेटरी इंस्पेक्टर उजास चौधरी का विदाई समारोह नगर पालिका हॉल में बड़े ही शानदार तरीके से हुआ. इस मौके पर तलोद नगर पालिका प्रेसिडेंट रमीलाबेन चावड़ा खास तौर पर मौजूद रहीं और उन्होंने जाने वाले कर्मचारी को सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की। इस समारोह में नगर पालिका के सभी पार्षद, अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने उजास चौधरी को सम्मान के साथ विदाई दी और उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रोग्राम के दौरान नगर पालिका परिवार के सदस्यों ने उनकी सेवाओं को दिल से याद किया.............

रिपोर्टर : दिलीप परमार तालोद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.