कोतवाली में कोतवालेश्वर महादेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा

अतर्रा : थाना परिसर में कोतवालेस्वर महाराज की वैदिक रीति रिवाज से हुई प्राण प्रतिष्ठा । भंडारे में सैकड़ो लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण । कस्बा अतर्रा के कोतवाली परिसर में प्राचीन समय से विराजित भगवान शंकर की मूर्ति कोतवालेस्वर महाराज के मंदिर के लंबे समय से चल रहे जीणोद्धार का कार्य आखिर शनिवार को वैदिक रीति रिवाज से प्राण प्रतिष्ठा के साथ सफल हुआ मुख्य यजमान के रूप में सब इंस्पेक्टर दीपक सैनी कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी रहे पंडित नंदकिशोर मिश्रा शास्त्री ने भगवान शंकर की मूर्ति पर रुद्राभिषेक सहित वैदिक रीति रिवाज से मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। लंबी समय से चल रहे निर्माण कार्य थाना अध्यक्ष कुलदीप तिवारी की टीम के भरसक प्रयास के बाद सफल होने पर नगर के लोगों ने श्री तिवारी को बधाई दी इस दौरान क्षेत्राधिकार अतर्रा प्रवीण यादव थाना अध्यक्ष अतर्रा कुलदीप तिवारी चिल्ला थाना अध्यक्ष केडी त्रिपाठी वीरेंद्र त्रिपाठी कस्बा इंचार्ज शिव कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह बालमुकुंद शुक्ला कुलदीप पटेरिया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा पत्रकार निशु दुबे सब इंस्पेक्टर प्रदीप सोनी और अरविंद कुमार मलखान सिंह पवन कृष्ण कुमार पाठक महिला उप निरीक्षक आकांक्षा मिश्रा पूजा रावत दीप्ति सिंह आदि मौजूद रहे आयोजित भंडारे में नगर के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
रिपोर्टर : उमंग गुप्ता
No Previous Comments found.