पत्रकार की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन

बांदा : अतर्रा जनपद सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अतर्रा के नेतृत्व में तहसील अतर्रा परिषद में पहुंच धरना दे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें मृत्युदंड दिलाए जाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग की गई। जनपद सीतापुर के महोली क्षेत्र में बीते शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े कर दी गई थी, जिससे देश व प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को हत्याकांड को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अतर्रा के अध्यक्ष अवधेश शिवहरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राहुल द्विवेदी को सौंपते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर हत्यारों को सजाए मौत दिलाई जाने की मांग की है। प्रवीण कुमार ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनकी हत्याओं जैसे जघन्य अपराधों पर अकुंश लगाया जाए इसके अलावा मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए, साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाई जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान मुन्ना द्विवेदी दिनेश गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष शशिकांत राजन रामपूजन गुप्ता शरद गुप्ता प्रवीण कुमार रामबाबू गुप्ता रामबाबू विश्वकर्मा संजुल द्विवेदी श्री राम गुप्ता अरविंद कुमार संतोष कुमार सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे
रिपोर्टर : उमंग गुप्ता
No Previous Comments found.