हज के फ़र्ज़ और वाजिबात की ट्रेनिंग देते हुए अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने इबादत की बताई बारीकियां

बांदा : हज यात्रियों को हज के अरकान से संबंधित बेहतरीन तरबियत आज खानकाह इण्टर कॉलेज के पास अल्हाज गुलाम मुस्तफा (हज माहरीन )ने दी जिसमें एहराम बांधने से लेकर मिना,मुजदलिफा, अरफात की जानकारी दी गई।हज के फ़र्ज़ और वाजिबात की ट्रेनिंग देते हुए अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने इबादत की बारीकियां बताई।हज में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी दी गई ,हाजियों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया की गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया। काबा के मॉडल को रखकर रिहर्सल भी कराया गया। तलबिया का विरद अल्हाज मजहर हुसैन ने कराया,। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान पाक से हाफिज अब्दुल रसीद ने किया ।हाजी डाक्टर आफताब आलम ने सेहत कैसे सही राखी जाय इस पर जानकारी दी। इसके पूर्व हाजी मो o फारूक एडवोकेट,,वरिष्ठ हज ट्रेनर हाजी सुभान अली,हाजी जाहिद अली,हाजी सैयद अहमद मगरिबी,हमीद अहमद एडवोकेट,हाजी शौकत अली,सैयद वाजिद अली,हाजी मुईन अहमद,उमर अली , मो रिजवान,अनवर सईद खान,, मो o आजम एडवोकेट,इकराम फारूकी,मुफीद,फरहान,हाजी हिफजुर्रहमान,हाजी शाकिर अली,हाजी जावेद हज ट्रेनर ,हाजी डॉ अफसर उल्ला ,हाजी सैयद अख्तर फ़राज़,हाजी हैदर अली,मुस्ताक अहमद,हबीब भाई ,नेताजी,मुकीम, बउआ हज ट्रेनर हाजी जमील अहमद,हाजी अहमद अली,रजाउलमुस्तफा,और हाजी शकील अली सहित शहर के कई संभ्रांत हाजी लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर बांदा,चित्रकूट,हमीरपुर, महोबा,कौशांबी के हज यात्रियों ने हज की ट्रेनिंग हासिल किया।आखिर में मदीना सोसाइटी की जानिब से सभी हज यात्रियों को तोहफे वितरित किए गए।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.