भाजपा युवा नेता दिवेश कुमार मोनू ने रक्तदान कर बचाई दो मासूमों की जान

बांदा :  भाजपा नेता दिवेश कुमार मोनू को राहुल सिंह महोखर एवं बालेन्द्र तिवारी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल बांदा में दो मासूमों को ब्लड की शीघ्र ही आवश्यकता है। जिसमें एक मासूम का नाम शुभि उम्र 8 महीने निवासी ग्राम कमासिन एवं कविता उम्र 18 महीने निवासी ग्राम महोखर दोनों को तत्काल 100_100 ML ब्लड की अति आवश्यकता है, सूचना प्राप्त होते ही दिवेश कुमार मोनू ने दोनों मासूम बच्चियों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर तत्काल जिला अस्पताल बांदा पहुंचकर दोनों बच्चियों के लिए रक्तदान करते हुए अपने जीवन का 23 वा रक्तदान पूरा किया।बता दे की  दिवेश मोनू इसके पहले भी आम जनमानस के लिए संघर्ष करते रहे है। बताया गया की वह अक्सर सराहनीय कार्यों में रुचि रखते है। तथा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। देवेश कुमार मोनू ने कहा कि सम्भव नहीं कि मैं 100 वर्ष की आयु पूरी ना कर पाऊं लेकिन 100 रक्तदान जीवन में जरूर करना चाहूंगा। 

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.