अंडौली गाँव में फैली गंदगी बजबजाती नालियां,लोग बोले खुद करनी पड़ती है सफाई

बाँदा : कमासिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडौली में स्वच्छ भारत मिशन योजना दम तोडती नजर आ रही है। जहाँ सरकार की ओर से गांवों को स्वच्छ व गंदगी से मुक्त रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। वहीं अंडौली गाँव में जगह जगह फैली गंदगी रास्ते में बहता गंदा पानी बजबजाती नालियां सफाई ब्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। यह हाल कहीं और का नहीं बल्कि गांव के प्रधान के पास ही है जिससे बाकी जगह गांव की सफाई ब्यवस्था की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बजबजाती नालियों की सालों से सफाई नहीं हुई कभी कभार साल छह महीने में सफाई की जाती है। नालियां जाम हो जाने से गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे मच्छर व संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। जब कि सूत्रों की मानें तो अभी हाल ही मे प्रधान द्वारा 25 फरवरी को ग्राम पंचायत में सफाई हेतु ब्लीचिंग व साफ सफाई सामग्री के नाम पर भुगतान भी किया गया है। वहीं लोगों का कहना है हमे अपने-अपने घरों के सामने नालियों की खुद सफाई करनी पडती है।
उप स्वास्थ्य केंद्र में भरा भूसा व कंडे खंडहर में हो रहा तब्दील
वहीं बगल में प्रधान के घर के पास उप स्वास्थ्य केंद्र भी बना हुआ है जहां इसी रास्ते से होकर लोगों को आना जाना पड रहा है। जहाँ स्वास्थ्य केंद्र भी बदहाली का शिकार है जिसे बने कई साल बीत गये लेकिन गांव वालों को इसका आज तक लाभ नहीं मिल सका और वह चालू होने से पहले ही लाखों की लागत से बना उपकेंद्र खंडहर में तब्दील हो रहा है जहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने वाला केंद्र अब लावारिस हालत में पडा कंडा व भूसा केंद्र बनकर रह गया है। जिसमें ग्रामीणों ने भूसा व कंडे भर कर कब्जा कर रखे हैं। जिसका बबेरु विधायक व खंड विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर प्रधान को इस केंद्र को खाली कराने के लिये कहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को खुद का भवन होने के बावजूद अन्य जगहों में बैठना पड रहा है। ग्राम पंचायत के प्रधान भी सरकारी सम्पत्ति के रखरखाव मे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रिपोर्टर : रामकृपाल यादव
No Previous Comments found.