जिला प्रशासन की अग्नि परीक्षा लेंगे पंचायती राज मंत्री

बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के सिलसिले में दिए गए  निर्देश अब बांदा जिला प्रशासन की अग्निपरीक्षा लेंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को समीक्षा बैठक में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी के साथ ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत अधिकारी नियमित रूप से गांवों में जन चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें तथा विकास कार्यों व निर्माण कार्यों एवं सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ जनता को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि समीक्षा बैठक के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अनेक पत्रकारों ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं में पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों की सांठगांठ से हो रहे भ्रष्टाचार तथा समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकारों के साथ बदसलूकी व डराने-धमकाने के मामलों से भी मंत्री जी को अवगत कराया। इसी बीच पत्रकार मयंक शुक्ला ने नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत पुकारी के बारे में बताया कि भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों पर पिछले दिनों उनके   द्वारा प्रकाशित किए गए समाचारों के सिलसिले में मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव को निलम्बित कर दिया था किन्तु ग्राम प्रधान के विरुद्ध अभी तक कोई दण्डनीय कार्यवाही नहीं हुई है और इसी स्थिति का बेजा लाभ उठाते हुए दबंग किस्म के ग्राम प्रधान विजय मिश्रा ने उनके साथ क ई बार बदसलूकी करते हुए तरह तरह से डराया धमकाया तथा बदले की दुर्भावना से उनके विरुद्ध नरैनी थाना कोतवाली में झूठा मनगढ़न्त प्रार्थना पत्र देकर उत्पीड़न किया। इस गम्भीर प्रकरण को सुनकर पंचायती राज मंत्री ने पत्रकार मयंक शुक्ला से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में जागरूक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिले के लगभग सभी विकास खण्डों की अधिकांश ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों की सांठगांठ से हो रहे कथित भ्रष्टाचार का सिलसिला आखिरकार कब थमेगा तथा पंचायती राज मंत्री जी के निर्देशों के परिपालन के तारतम्य में निश्चय ही जिला प्रशासन और विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की अग्निपरीक्षा होंगी!

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.