आयुक्त, चित्रकूटधाम मंडल द्वारा तहसील दिवस में सहभागिता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

बाँदा : आयुक्त, चित्रकूटधाम मंडल द्वारा तहसील दिवस में सहभागिता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण को आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा श्री अजीत कुमार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा के साथ जनपद हमीरपुर के मौदहा तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग किया गया। तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों का आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायती प्रकरणों का तत्परता, समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा उसकी आख्या आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) हमीरपुर को निर्देशित किया। इसके साथ ही आयुक्त महोदय ने आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संभावित कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारियों के तहत साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, गौवंश के लिए सुरक्षित ठहराव, स्वास्थ्य सेवाएं तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तहसील दिवस में आयुक्त महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौध रोपण कराने के निर्देश भी दिए गए, जिससे पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा दिया जा सके।

तहसील दिवस कार्यक्रम के उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) अवकाश पर पाए गए, वहीं स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। इस पर आयुक्त महोदय ने गंभीर रोष प्रकट करते हुए संबंधित कमियों को तत्काल दुरुस्त कराने एवं CMS के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.